खुलासा : प्रज्ञा ठाकुर को नहीं था कैंसर!
भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर दिए बयान की वजह से चर्चा में हैं।
उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि गौमूत्र की वजह से उनका कैंसर ठीक हुआ।
इसके बाद से उनकी बीमारी से जुड़ी तमाम खबरें मीडिया में आने लगी। इस मामले में एक प्रतिष्ठित अखबार ने खुलासा किया कि प्रज्ञा ठाकुर को कैंसर नहीं था।
साध्वी प्रज्ञा का बयान भ्रामक-
अखबार में छपी एक रिपोर्ट में मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉयरेक्टर डॉ. राजेंद्र बाडवे ने साध्वी प्रज्ञा के उस बयान को भ्रमक बताया है जिसमें गोमूत्र से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के सही होने का दावा किया गया था।
बाड़वे का कहना है कि रेडियोथैरेपी, कीमोथैरेपी और इम्युनोथैरेपी ही कैंसर के इलाज के लिए उपलब्ध है। अब तक ऐसी कोई स्टडी नहीं हुई है जो गौमूत्र के इलाज के दावों का समर्थन करें।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की तारीफ करते युवक पर भड़के कांग्रेस नेता, वीडियो वायरल!
यह भी पढ़ें: साध्वी के बयान पर बोले डीएस हुड्डा – शहीद के बारे में ऐसा बयान ठीक नहीं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)