INS विक्रमादित्य में लगी आग, नौसेना अधिकारी शहीद
नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य के एक कम्पार्टमेंट में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी। जिसे बुझाने के दौरान के नौसेना अधिकारी शहीद हो गया। हालांकि बाद में किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। हादसे के वक्त यह जहाज कर्नाटक के करवाड़ बंदरगाह में प्रवेश कर रहा था. शहीद नेवी अफसर की पहचान लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान के रूप में हुई है।
कर्नाटक के करवार में हुआ हादसा:
कर्नाटक के करवार में विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य के कम्पार्टमेंट में शुक्रवार को आग लग गयी। इस दौरान आग बुझाने के अभियान में लगे एक नौसेना अधिकारी की जान भी चली गयी, वहीं चालक दल ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मामले में नौसेना ने बयान जारी कर बताया कि “लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान ने बहादुरी से प्रभावित डिब्बे में आग बुझाने के प्रयासों का नेतृत्व किया।”
ये भी पढ़ें: अखिलेश की रैली में BJP की शिकायत करने पहुंचा ‘उपद्रवी’, मची भगदड़
आग बुझाने के अभियान में गयी नेवल अधिकारी की जान:
नौसेना ने कहा कि आग को नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन अधिकारी डीएस चौहान अग्निशमन के प्रयासों के दौरान धुएं के कारण बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत करवार के नौसेना अस्पताल में भेज दिया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इससे पहले भी हो चुका हादसा:
गौरतलब है कि साल 2016 में कर्नाटक के कारवाड़ में युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में गैस लीक के कारण दो नौसैनिकों की की दुखद मौत हो गई थी। बताया जाता है कि दोनों लोग सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत कर रहे थे, तभी गैस लीक हो गई और यह हादसा हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)