मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी बर्खास्त
यूपी के बागपत में जुलाई 2018 में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद प्रशासन ने हत्या के मामले में दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है।
बताया जा रहा है ये वरिष्ठ जेल अधीक्षक का फैसला है। गाजियाबाद जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर मथुरा जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने यह बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।
2018 में हुई थी मुन्ना बजरंगी की हत्या-
बागपत जेल में जुलाई 2018 में मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में जेल कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी। जिसकी जांच गाजियाबाद के जेल अधीक्षक वधी राम द्वारा की गई थी। उनके द्वारा जांच में जेल वार्डर माधव कुमार और हेड जेल वार्डर अजेंद्र कुमार को दोषी पाया।
अपनी रिपोर्ट मथुरा जेल में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय को सौंप दी। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए शैलेंद्र मैत्रेय ने वार्डर और हेड वार्डर को बर्खास्त कर दिया है।
पहले भी हो चुकी है कई कार्रवाई-
जानकारी रहे इस मामले में पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी हैं। मथुरा जेल में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय पर बागपत सहित कई अन्य जेल का भी चार्ज है। उन्होंने बताया कि मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में दोनों जेल कर्मियों की लापरवाही सामने आई है।
यह भी पढ़ें: वीडियो : प्यार करने की मिली ये सज़ा, महिला ने पति को कंधे पर घुमाया
यह भी पढ़ें: बाथरूम में जिंदा जली इंजीनियरिंग की छात्रा, आरोपी फरार