मानसून ने यहां दे दी दस्तक, हुई झमाझम बारिश
देश में पड़ रही भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए मानसून खुशखबरी लेकर आ गया है। मानसून ने केरल और उत्तर पश्चिम में दस्तक दे दी है। जिससे किसानों के चेहरे पर खुशियां साफ झलकने लगी हैं। इस बार मानूसन समय से दो दिन पहले ही आने से लोगों और किसानों को काफी राहत मिलेगी।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस बार मॉनसून ने केरल के अलावा उत्तर पूर्व में भी समय से पहले दस्तक दी है। केरल के अलावा लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में भी मॉनसून पहुंच गया है।
Also read : कश्मीर को समाधान चाहिए, सियासत नहीं
आईएमडी के दिल्ली कार्यालय के अनुसार, आमतौर पर जून के प्रथम सप्ताह में केरल में मॉनसून दस्तक देता है। आईएमडी के अधिकारी एम। महापात्रा ने कहा, “केरल के लिए इसके पहले का अनुमान पांच जून था।” केरल में मॉनसून पहुंचने की सामान्य तिथि पहली जून है, और 2005 से आईएमडी ने तिथि के लिए संचालनगत अनुमान जाहिर करने शुरू किए।
इस बीच, बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान मोरा कोलकाता के दक्षिण-दक्षिण पूर्व 660 किलोमीटर पर स्थित था और मंगलवार को वह बांग्लादेश का चटगांव पार कर जाएगा। आईएमडी ने अंडमान द्वीप समूह और पश्चिम बंगाल तट से लगे इलाकों में मंगलवार को मौसम खराब रहने का अनुमान जाहिर किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)