महागठबंधन रैली: चुनाव में चौकीदार की नाटकबाजी काम नहीं आएगी- मायावती
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर अस्तित्व में आये महागठबंधन की पहली चुनावी रैली आयोजित हुई हैं। एक ही मंच पर सपा, बसपा और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद हैं। मायावती और अखिलेश आज एक साथ मंच साझा कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने संबोधन के साथ रैली की शुरुआत की है।
महागठबंधन की रैली में मायावती का संबोधन:
मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि केंद्र की एनडीए सरकार जाने वाली है और महागठबंधन की सरकार आएगी।
इस चुनाव में बीजेपी की जुमलेबाजी नहीं चलेगी और चौकीदारी की नाटकबाजी काम नहीं आएगी।
चुनाव में किए गए वादे का एक चौथाई काम भी केंद्र की बीजेपी सरकार ने नहीं किया है।
मेरी सरकार के वक्त में पूरे यूपी में किसानों का खासकर गन्ना किसानों का बकाया पूरा किया था।
अगर हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिला तो सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे ताकि किसानों का बकाया नहीं रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: महागठबंधन रैली: कांग्रेस और BJP में कोई फर्क नहीं-अखिलेश यादव
सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है बीजेपी।
हमारी पार्टी कम कहने और ज्यादा करने में यकीन रखती है।
कांग्रेस भी चुनाव में प्रलोभन भरे वादे कर रही है, जिस पार्टी को जनता काफी सालों तक आजमा चुकी है।
यदि हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हम सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे।
गठबंधन ही बीजेपी को टक्कर दे सकता है और इस बात का अहसास कांग्रेस को भी है।
लेकिन ऐसी खबर मिली है कि वह चाहती है कि वह जीते या न जीते, लेकिन गठबंधन नहीं जीतना चाहिए।
मोदी के साथ योगी को सत्ता से हटाना होगा।
कांग्रेस ने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए उम्मीदवारों को उतारा।
से तबस्सुम हसन, उन्नाव से पूजा पाल, लखीमपुर खीरी से डॉ. पूर्वी वर्मा और हरदोई से ऊषा वर्मा हैं।