मायावती ने ज़ाहिर की PM बनने की ख्वाहिश, कहा – मौका मिला तो…
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि अगर मौका मिलता है तो वह केंद्र में ‘सबसे अच्छी सरकार’ चलाकर दिखाएंगी।
विशाखापत्तनम में एक कार्यक्रम के दौरान मायावती ने कहा, ‘अगर अवसर मिलता है तेा मैं केंद्र में सबसे बढ़िया सरकार देने में उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में मिले अनुभव का प्रयोग करूंगी।’
‘केंद्र में एक अच्छी सरकार’-
बसपा सुप्रीमो मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत अधिक अनुभव है। मैं इस तजुर्बे का इस्तेमाल केंद्र में और लोगों के कल्याण के लिए करूंगी।’
उन्होंने कहा, ‘अगर हमें केंद्र में अवसर मिलता है, हम उत्तर प्रदेश के तरीके को अपनाएंगे और सभी दृष्टिकोणों से सबसे बढ़िया सरकार देंगें। सभी स्तरों पर एक अच्छी सरकार।’
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, ‘चीजें तब स्पष्ट होंगी जब 23 मई को आम चुनावों के परिणा आ जाएंगे।’
आंध्र प्रदेश में गठबंधन करके चुनाव लड़ रही बसपा-
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी आंध्र प्रदेश में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव में जन सेना, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है।
राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से तीन और विधानसभा की 175 सीटों में से 21 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ रही है। इस अवसर पर जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण भी मौजूद रहे।
मायावती ने कहा कि लोग राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव चाहते हैं। उन्होंने बताया कि साल 2014 के चुनाव में उनकी पार्टी वोट शेयर के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बाद तीसरे स्थान पर थी।
यह भी पढ़ें: जब राम की मूर्ति लग सकती है तो मेरी क्यों नहीं : मायावती
यह भी पढ़ें: मायावती के बाद अखिलेश ने राहुल गांधी को दिया कड़ा संदेश, कहा…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)