लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक ने दिया कांग्रेस को झटका, ये हैं वजह…
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फेसबुक ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेज और एकाउंट्स को बंद कर दिया है। चुनाव से पहले फेसबुक के इस कदम से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि फेसबुक ने इस बारे में जानकारी देने के साथ कांग्रेस के फेसबुक खातों को बंद करने की स्पष्ट वजह भी बताई है।
सोशल मीडिया पर प्रभावी और पुराना माध्यम है फेसबुक:
सोशल मीडिया चुनावी प्रचार प्रसार और जनता को प्रभावित करने का सबसे कारगार तरीका है, ऐसे में जब चुनाव नजदीक हो तो सोशल मीडिया पर राजनीतिक दल एक्टिव हो जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सबसे प्रभावी और पुराना माध्यम है फेसबुक।
कांग्रेस के 687 पेज और एकाउंट्स हटाए गयेः
फेसबुक पर बने एक एक अकाउंट और पेज पर सैकड़ो हजारों लोग जुड़े रहते हैं, जो किसी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ उसका प्रचार प्रसार भी करते हैं। लेकिन अब जब चुनाव नजदीक हैं और फेसबुक के जरिये पार्टियां चुनावी प्रचार करने में व्यस्त हैं, ऐसे में फेसबुक ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इन्हें मिला टिकट
इस कदम की फेसबुक ने बताई वजह:
फेसबुक का कहना है कि वह कांग्रेस के फेसबुक से 687 पेज और एकाउंट्स हटा रहा है। फेसबुक का कहना है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इन पेजों से अप्रमाणिक सूचनाएं दी जा रही थीं। इस बारे में जानकारी देते हुए फेसबुक ने स्पष्ट किया कि 687 फेसबुक पेज और अकाउंट्स निकाले गये हैं, जिनमें से अधिकांश को पहले से ही हमारे स्वचालित सिस्टम द्वारा पता लगाया और निलंबित किया गया था। ये खाते भारत में समन्वित अमानवीय व्यवहार में लगे हुए थे और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक आईटी सेल से जुड़े व्यक्तियों से सम्बंधित हैं।