भाजपा नेता बुक्कल नवाब ने नेताओं को दी ये खुली चुनौती…
धार्मिक टिप्पणी को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने एक बार फिर अपने कारनामे से सुर्खियाँ बटोरना शुरू कर दिया है, अभी हाल ही में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद आज बुक्कल नवाब ने पूरे देश के नेताओं को एक अनोखी चुनौती दे डाली है। बता दें कि बुक्कल नवाब ने देश भर के मुस्लिम नेताओं को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि हनुमान चालीसा सुनाने पर वो एक लाख रुपए देंगे।
हनुमान चालीसा के पाठ का दिया खुला चैलेंज:
समाजवादी पार्टी से इस्तीफा से भाजपा में शामिल हुए विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने देश भर के सारे मुस्लिम नेताओं, चाहे वो किसी भी पार्टी के हों, उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने की खुली चुनौती दी है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मुस्लिम नेता सभी के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर के दिखा दें तो मैं उसे एक लाख रुपये दूंगा।
चैलेंज पूरा करने वाले नेता को एक लाख का इनाम देने की घोषणा:
इस चुनौती को देने के पीछे बुक्कल नवाब की मंशा का तो पता नहीं लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने खुद लखनऊ के कुडिय़ा घाट के पास बने मन्दिर में उन्होंने पिता की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तारीखों को बदलने की उठी मांग, ये हैं वजह…
पहले भी हनुमान प्रेम के चलते दिया था सनसनी ब्यान:
बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले भाजपा एमएलसी के हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर दिन भर रहा।
बता दें कि इससे पहले भी बुक्कल नवाब हनुमान मन्दिर में घंटा चढ़ाने, गो दान करने और भगवान हनुमान को मुसलमान करने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। हनुमान जी को मुसलमान कहने के बाद से पूरे देश में इस बयान पर विपक्षी हमलावर हो गये थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)