सपा सरकार में बने जौहर विवि के ‘उर्दू गेट’ को प्रशासन ने गिराया
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के जौहर विश्व विद्यायल के उर्दू गेट को बुधवार सुबह प्रशासन ने धराशायी है कर दिया। बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सपा के कद्द्वार नेता द्वारा बनाये गए उर्दू गेट को गिराया गया है। प्रशासन इसको लेकर काफी समय से तैयारी कर रही थी। सरकार ने पहले ही उर्दू गेट को गैर कानूनी और मानदंडों का उल्लंघन बताया था।
लोकसभा चुनाव से पहले आजमखान का उर्दू गेट धराशायी
समाजवादी पार्टी के यूपी की सत्ता में काबिज होने के दौरान ये जौहर विश्वविद्यायल का उर्दू गेट बना था, जिसे बनवाने में उनकी सरकार 40 लाख रुपए खर्च किये थे। यह गेट रामपुर जिले को उत्तराखंड़ से जोड़ने वाले रोड़ पर भारी वाहनों के लिए रुकावट पैदा करता है जिसके कारण योगी सरकार आने के बाद ही जिला मजिस्ट्रेट ने इसके निर्माण की जांच के आदेश दिए गए थे।
गैर कानूनी और मानदंडों के उल्लंघन के चलते हुई कार्रवाईः
उर्दू गेट रामपुर जिले को उत्तराखंड और जौहर यूनिवर्सिटी से जोड़ने वाले रोड पर बना है जिसे मौलाना मौहम्मद अली यूनिवर्सिटी रोड नाम दिया गया है। इस गेट से भारी वाहन गुजरना नामुमकिन है।
आजम खान के राजनैतिक प्रतिद्वंदी पूर्व विधायक नवाब काजिम अली खान, बीजेपी नेता आकाश कुमार सक्सेना और कांग्रेसी नेता फैसल लाला कई बार उर्दू गेट के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें योगी सरकार से कर चुके थे, वहीं उनका ये भी आरोप था कि आजमखान ने अन्य सरकार आने पर इसे तोड़ें जाने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए गेट को धार्मिक रंग देते हुए उसका नाम उर्दू गेट रखा था।
पुलिस फ़ोर्स तैनातः
जिसके बाद भी सरकार ने उर्दू गेट पर जांच बैठा दी और जांच परिणाम के आधार पर गेट को गिराने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने आदेश मुताबिक़ बुधवार को उर्दू गेट को गिरा दिया। इस मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स भी तैनात की गयी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)