बिहार में रफ्तार का कहर
बिहार में रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं।जहां नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मोटरसाइकिल सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट गई, जिससे उस पर सवार तीन किशोरों की मौत हो गई। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में थी और इसी वजह से यह हादसा हुआ। चंडी के थाना प्रभारी कंवलजीत ने बताया कि तीन किशोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगरनौसा गांव की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मुशहरी गांव के पास एक मोड़ के करीब अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में चली गई। इस घटना में तीन किशेर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरनौसा में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को गहन चिकित्सा के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। पटना जाने के दौरान तीनों की रास्ते में ही मौत हो गई।
Also read :कार बम फिस्फोट से 18 की मौत
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के आरिसा खंधा गांव निवासी अनिल राम के 14 वर्षीय बेटे शनि कुमार, सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुजपुर गांव निवासी ललन राम के 15 वर्षीय बेटे नीतीश कुमार और उसी गांव के स्वर्गीय दिलीप राम के 16 वर्षीय बेटे राजा कुमार के रूप में की गई है। सभी मृतक रिश्तेदार बताए जाते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)