‘सम्राट मैदान’ में ही पीएम मोदी की रैली क्यों? जाने सियासी मायने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी में एके-47 बनाने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है रूस के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत आर्डनेंस फैक्टरी में की जाएगी जिसकी आधारशिला 2010 में रखी गई थी। पीएम बनने के बाद अमेठी में मोदी का यह पहला दौरा होगा।
भाजपा और पीएम मोदी का सम्राट मैदान से 19 साल का नाताः
अमेठी के जिस कौहार गांव के सम्राट मैदान में पीएम मोदी की रैली आने वाली तीन तारीख को होने वाली है। लेकिन पीएम की रैली के लिए सम्राट मैदान का चुनाव ही क्यों हुआ, इसके अपने ही कुछ सियासी कारण हैं। पहली वजह पीएम मोदी का सम्राट मैदान से बरसो पुराना नाता है तो वहीं दूसरी वजह इस मैदान को कांग्रेस की नाकाबलियत के तौर पर भी देखा जा सकता है।
सम्राट मैदान से प्रधानमंत्री का 19 बरस पुराना नाता है। पीएम बनने के पहले नरेंद्र मोदी दो बार अमेठी आए और दोनों ही बार वह कौहार की भूमि पर ही अमेठी की जनता से अपने मन की बात की और अब जब वह अमेठी को विकास की तमाम सौगात देने आ रहे हैं तो एक बार फिर कौहार की भूमि पीएम मोदी के स्वागत को तैयार है।
ये भी पढ़ें: राहुल के गढ़ में गरजेंगे पीएम मोदी, अमेठी को देंगे कई सौगात
साल 1999 में पीएम मोदी पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की चुनावी सभा का संचालन करने आये थे और आम चुनाव 2014 में प्रचार के अंतिम दिन स्मृति के पक्ष में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया था।