दूसरों को IAS बनाने के लिए दान कर दिए 32 करोड़
यूं तो हर कोई अपना ख्वाब पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देता है और जब तक पूरा नहीं होता है चैन की सांस तक नहीं लेता है। लेकिन क्या कोई ऐसा भी हो सकता है जो दूसरों के सपनों को पूरा करने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दे। जी हां दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं जो दूसरों के चेहरे पर खुशी देखकर खिलखिला कर हंस लेते हैं। क्योंकि उन्हें अपनी खुशी से ज्यादा उन लोगों की खुशी से सुकून मिलता है जिनके लिए वो कुछ कर पाते हैं।
कुछ ऐसी ही कहानी है हमारे आज के इस पर्सनैलिटी की जिसने अपनी पूरी कमाई उन युवाओं के नाम दान कर दी जिनकी आंखों में आईएएस बनने का सपना पल रहा होता है। लेकिन घर की मजबूरी और आर्थिक स्थिति सही न होने से वो सपना उनकी आंखों में ही दम तोड़ देता है। IAS या IPS जैसी सिविल सर्विस की बात ही कुछ और होती है।
देश की सेवा, व्यवस्था में परिवर्तन, मान सम्मान, कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनकी वजह से लाखों युवा हर साल सिविल सर्विस का एग्जाम देते हैं। हर साल IAS बनने की कुछ ऐसी कहानियां सुनने-पढ़ने को मिलती हैं, जिसमें गरीब होनहार आभाव और आर्थिक तंगी से जूझते हुए सफलता की इबारत लिखते हैं।
तंगी से जूझने वाले उन तमाम बच्चों के लिए ही महाराष्ट्र के एक किसान ने अपनी 32 करोड़ की कीमत वाली प्रॉपर्टी दान कर दी। श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट IAS की तैयारी कराने के लिए एक अकेडमी बनाना चाहता है, ऐसे में वसई के रहने वाले काशीनाथ पाटिल ने इसके लिए अपनी दो बिल्डिंग्स (जिनकी कीमत 32 करोड़ रुपये हैं) दान में दे दी हैं।
Also read : ‘चीको एडवेंचर’ से बदल दी जिले की तस्वीर
काशीनाथ गोविंद पाटिल साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं। वे शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के लिए मुंबई-शिरडी रूट पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। हालांकि पाटिल ने अपनी बिल्डिंग ट्रस्ट को फ्री में दी है, लेकिन ट्रस्ट को इसके लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भरनी पड़ी।
इस प्रोजेक्ट की देख रेख करने वाले और ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हावड़े अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहते हैं, कि ‘ये अकेडमी गरीब बच्चों को फ्री में ट्रेनिंग और गाइडेंस उपलब्ध करायेगी। बच्चों को पढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए रिटायर IAS अधिकारी आएंगे।’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा, कि ‘मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तर महाराष्ट्र से भी कई बच्चे आईएएस की लिस्ट में अपनी जगह बनाएंगे।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)