शहीद अजीत कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए उन्नाव के अजीत कुमार के घर पहुंचे।
अखिलेश यादव ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पहले अखिलेश यादव ने पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के मुताबिक, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किसी एक कार्यक्रम में कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान उन्नाव के शहीद अजीत कुमार आजाद के घर पहुँचे, जहां उन्होंने शहीद के निजी आवास पर उनके परिजनों से बातचीत की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Also read : PCS परीक्षा पास कर यूपी पुलिस का सिपाही बना ‘साहब’
इस दौरान अखिलेश यादव के साथ एमएलसी सुनील सिंह साजन और पूर्व विधायक सुधीर रावत सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले शहीद अजीत कुमार आजाद की बेटी ईशा से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की थी। ईशा ने प्रियंका को बताया कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। इस पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हम प्रॉमिस करते हैं कि हम आपकी मदद करेंगे’।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)