राजभर का नया दांव, पिछड़ा वर्ग का सौपा प्रभार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पिछड़ा आयोग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपनी मांगो को लेकर बीते कई दिनों से योगी सरकार में दबाव बनाते रहे है।
ऐसे में राजभर ने एक नया पैतरा ढूंढ़ निकाला है। योगी सरकार पर पिछले दो साल में दबाव नहीं बना पाए तो नया दांव खेला है।दरअसल, ओम प्रकाश राजभर ने पिछड़े विभाग का प्रभार वापस करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
Also Read : कांग्रेस करने जा रही है शिवपाल यादव के साथ गठबंधन !
राजभर ने कहा कि सरकार बनने के बाद मुझे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के साथ साथ पिछड़ा विभाग का भी कार्य प्रभार सौपा गया है। सरकार ने पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति रुप न किए जाने और पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे का बंटवारा समाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के अनुरुप न किये जाने से पिछड़ी जाति के लोगों में रोष है।
पिछड़ा वर्ग आयोग की कमेटी में मैने जो नाम सुझाएं उन नामों में से एक भी नाम शामिल नहीं किया गया है। मुझसे पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों की लगातार अनदेखी के कारण मैं उन्हें उनका हक नहीं दिला पा रहा हूं। पिछड़े लोगों के साथ भेदभाव और अनदेखी के कारण मैं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार सौंप वापस कर रहा हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)