ED ऑफिस पहुंचे वाड्रा, BJP ने कसा तंज रोडपति कैसे बना करोड़पति
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के समक्ष पेशी होनी इसके लिए वाड्रा अपनी ईडी ऑफिस पहुंच गए है जहां चार अधिकारी वाड्रा से पूछताछ करेंगे। प्रियंका गांधी राबर्ट वाड्रा को छोड़ने ईडी ऑफिस के गेट तक गई। वहीं भाजपा ने हमला बोलते हुए सवाल पूछा है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि वाड्रा को यूपीए सरकार के सत्ता में रहते हुए 2008-09 में पेट्रोलियम और रक्षा सौदों में लाभ मिला । उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रिश्तेदार वाड्रा ने इस धन का उपयोग लंदन में करोड़ों रुपए की संपत्ति खरीदने में किया।
Also Read : मुलायम सिंह यादव ने हाथ में तख्ती लेकर गांधी प्रतिमा पर किया प्रदर्शन
बीजेपी प्रवक्ता ने ईमेल का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वाड्रा की कंपनी को ऐसी अनेक कंपनियों से रिश्वत मिली जिन्हें कालेधन को सफेद करने के लिये बनाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ 2019 का चुनाव भ्रष्ट लोगों के गैंग और नरेन्द्र मोदी की पारदर्शी सरकार के बीच है। ’’
पोस्टर हटाने से पाप कम नहीं होते हैं
संबित पात्रा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि एक रोड पति अचानक करोड़पति कैसे बन गया? कंपनी खोलने के दौरान रॉबर्ट वाड्रा के पास 1 लाख रुपये भी नहीं थे, लेकिन अब वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। पोस्टर हटाने से पाप कम नहीं होते हैं।
‘संबित पात्रा ने कहा कि रॉबर्ड वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने आ रहे है। दो तरह की दलाली रॉबर्ट वाड्रा ने की है। एक यूपीए 1 के समय पेट्रोलियम डील 2009 में हुई थी उस वक्त बहुत बड़ी रकम रॉबर्ट वाड्रा को मिली था। इसके अलावा एक रक्षा डील है जिसके बदले में भी वाड्रा को बहुत बड़ी दलाली मिली थी।
उल्लेखनीय है कि वाड्रा का मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित होने की संभावना है। यह मामला कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से विदेशों में संपत्तियां रखने से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक, लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कावयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लांड्रिंग जांच से संबंधित है।
जमानत के लिए वाड्रा पहुंचे थे कोर्ट
वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें। दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी थी। अदालन ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह छह फरवरी को स्वयं उपस्थित होकर जांच में शामिल हों। अदालत ने एक लाख रूपये के मुचलके और इतनी ही राशि की निजी जमानत पर वाड्रा को अंतरिम जमानत दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)