डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय : CBI अखिलेश और मायावती के पास जाती है क्योंकि..

0

भाजपा  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मिशन यूपी पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय कानपुर में बूथ अध्‍यक्ष सम्‍मेलन को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेद्र नाथ पांडे ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला।

महेन्द्र पांडे ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में कई मुख्यमंत्री रहे हैं कई केंद्रीय मंत्री हुए लेकिन किसी के पास सीबीआई नहीं गई। सीबीआई जाती है अखिलेश के पास, माया के पास, ममता के पास, मुलायम के पास, लालू के पास क्‍योंकि यह चोरी करते हैं।

MAHENDRANATH PANDAY IN KANPUR

आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष ने चंदौली में भी अखिलेश और मायावती पर जमकर निशाना साधा था। दरअसल,  जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो को शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया था।

Also Read :  मायावती के जख्मों को कुरेदने का काम कर रहे हैं महेन्द्रनाथ ?

इस मामले में चंदौली में एक सभा को संबोधित करते हुए महेंद्र नाथ पांडे ने कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया पर देखा एक नौजवान ने पोस्ट कर दिया श्री अखिलेशजी मायाजी को शॉल पहना रहे हैं।

तो नौजवान लिखता है ऐसे कि अखिलेश से पूछें कि यह वही शॉल है जिसे गेस्ट हाउस में पिताजी ने उतारा था? तो वह भी नटखट सबको उत्तर दे रहे हैं। हट नॉटी कहीं का।’ बता दें कि महेंद्र नाथ पांडे चंदौली सीट से ही लोकसभा सांसद हैं।

इससे पहले 12 जनवरी को एसपी-बीएसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा था, ‘देशहित के लिए हमने 1995 के गेस्ट हाउस कांड को भुला दिया। हमारे लिए जनहित लखनऊ गेस्ट हाउस कांड से ऊपर है।’मायावती ने एसपी-बीएसपी के 38-38 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया था। इसके अलावा दो सीट अन्य दलों के लिए और अमेठी-रायबरेली सीट को बिना गठबंधन किए कांग्रेस के लिए छोड़ा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More