भारत की पुण्य धरा काशी पहुंचे मेहमानों का ऐसे हुआ स्वागत…
बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में आज15 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन धूमधाम से शुरू हुआ। इस दौरान वसुधैव कुटुम्बकम का भाव काशी में मानो साकार हो उठा। समूची दुनिया से पधारे मेहमान काशी की धरती पर आकर स्वयं को धन्य समझ रहे थे। यहां मेजबानों सँग काशीवासियों से मिले सत्कार में जादुई अपनत्व के भाव से हर मेहमान काफी खुश व श्रद्धा से अभिभूत नजर आया।
भारत की पुण्य धरा काशी पहुंचे मेहमानों को केशर,चन्दन का तिलक लगाकर पुष्प वर्षा हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक देखा गया। रास्ते मे भव्य तोरणद्वार संग, आवास ,खानपान मंच व समारोह स्थलों का अद्भुत इंतजाम शाही मेहमानवाजी की आभा से परिपूर्ण रहा। यहां मानो धरती पर स्वर्ग का ही नजारा उतर आया। महादेव शिव के त्रिशूल पर काशी काशी मैं आए मेहमानों को मातृभूमि की सोढ़ी मिट्टी की महक महसूस होने लगी थी हर 2 वर्ष पर होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के लिए दीनदयाल हस्तकला संकुल व टेंट सिटी में भारतीय विदेश मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार व युवा खेल मंत्रालय ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
पहला दिन शिवा प्रवासियों के नाम रहा
आज कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ,नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी, न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी समेत हजारों मेहमान पहुंच चुके हैं । ऐढे में बसे प्रवासी टेंट सिटी के अलावा शहर के6स्थानों पर विभिन्न प्रान्तों के लोक कलाकारों की टोली भी लोगों को भारतीय संस्कृति की झलक से रूबरू करा रही।दशाश्वमेघ घाट से गंगा के तमाम घाटों पर भी अद्भुत सजावट सँग पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
Also Read : बड़ा झटका, मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता
गंगा आरती व बाबा विश्वनाथ के अभिषेक व दर्शन के लिए जिन विदेशी मेहमानों ने इच्छा जाहिर की उन्हें उच्च सुविधा सँग यात्रा यादगार बनाने के लिए रुद्राक्ष व अंगवस्त्रम सँग बाबा की तस्वीर देने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है।विभिन्न होटल में ठहरे तमाम प्रवासी भारतीयों ने आज तड़के गंगा घाट पहुँच सुबह ए बनारस के भी लुफ्त उठाया।
अस्सी घाट पहुँचे मेहमानों का शुद्ध भारतीय पंरपरा नुसार रोली चन्दन पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।मारीशस नॉर्वे, व सूरीनाम समेत तमाम देशों के मेहमान काशी को नजदीक से समझने देखने के लिए मानो आतुर दिखे।अमेरिका से डॉक्टर सांड्रा लोने के साथ आये 21सदस्यीय दल ने भी काशी में घूमकर गंगा घाट व शहर की सुंदरता का नजदीक से अवलोकन किया।इस दौरान हर पल सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा रखा जा रहा था। lnpमुख्यमंन्त्री ने प्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के साथ देश बदल रहा है।समृद्ध भारत को नजदीक से देखने का यह एक मौका भी है।बदलते भारत को आगे बढ़ाने में प्रवासी साथ दें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)