हार्दिक 27 जनवरी को अपनी बचपन की दोस्त के साथ लेंगे साथ फेरे
पाटीदार नेता हार्दिक (Hardik) पटेल इस माह के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हार्दिक अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारिख से 27 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं।
गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हार्दिक पटेल 27 जनवरी को अपनी मंगेतर और बचपन की फ्रेंड किंजल पारिख से करने जा रहे हैं। यह शादी गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसार गांव में होगी।
सूत्रों के मुताबिक हार्दिक ने शादी के समारोह को बेहद साधारण तरीके से आयोजित करने का फैसला किया है।शादी में करीब 100 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें दोनों ही परिवारों के करीबी लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शादी समारोह पटेल रीति रिवाज के मुताबिक होगा।
Also Read : गरीब करते रहे कंबल मिलने का इंतेजार, नेता लेते रहे नाच का मजा
हार्दिक के शादी की घोषणा के साथ ही उन अफवाहों पर विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी शादी टूट गई है। इसके साथ ही यह अटकलें भी अब तेज हो गई हैं कि हार्दिक पटेल वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
हार्दिक पटेल के पिता भारत पटेल ने बताया, ‘हार्दिक और किंजल अहमदाबाद के चांदनगरी गांव में एक ही इलाके में रहते थे और बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। हमने और किंजल के परिवार ने 27 जनवरी को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अंतरजातीय विवाह नहीं है। भारत पटेल ने कहा, ‘किंजल पारिख पटेल हैं और वह हमारे पाटीदार समुदाय से हैं।’
बताया जाता है कि किंजल अक्सर हार्दिक के घर आती थीं। किंजल और हार्दिक की बहन मोनिका एक साथ पढ़ती थीं। भारत पटेल ने कहा, ‘वस्तुत: किंजल का परिवार सूरत से है लेकिन कुछ साल पहले वे लोग विरामगाम आ गए थे।’ इससे पहले हार्दिक पटेल के परिवार ने मार्च 2016 में घोषणा की थी कि उनके बेटे का एंगेजमेंट हो गया है। उस समय हार्दिक पटेल जेल में बंद थे। किंजल कॉमर्स से ग्रैजुएट हैं। वह इस समय गांधीनगर से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)