भाजपा विधायक ने कहा, किसी को अपमानित करने की मंशा नहीं थी
भाजपा विधायक ने मायावती पर दिए विवादित बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि, उनकी मंशा को अपमानित करने की नहीं थी। लेकिन अगर किसी को कष्ट हुआ है तो उसके लिए माफी चाहूंगी। दूसरी तरफ भाजपा ने भाजपा विधायक साधना के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि, उनसे इस मामले पर जवाब मांगा जाएगा।
क्या था मामला ?
गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हो, वह सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। इनका सबकुछ लुट गया लेकिन फिर भी इन्होंने कुर्सी के लिए अपमान पी लिया। वह तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है क्योंकि वह तो ना नर है और ना महिला है।’बता दें कि साधना सिंह चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से विधायक हैं। ‘मायावती के खिलाफ बयान से हम सहमत नहीं’।
Also Read : मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाली भाजपा विधायक पर कसेगा शिकंजा !
आठवले साधा निशाना
इस बीच साधना सिंह के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के चीफ रामदास आठवले ने भी बीजेपी नेता पर निशाना साधा है। आठवले ने कहा, ‘हमारी पार्टी बीजेपी के साथ है, लेकिन मायावती के खिलाफ दिए गए अशिष्ट बयान से हम सहमत नहीं हैं। वह (मायावती) दलित समुदाय की मजबूत महिला हैं और अच्छी प्रशासक भी। यदि हमारी पार्टी के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया होता तो हम जरूर ऐक्शन लेते।’