#अवैध खनन घोटाला : #IAS अधिकारी बी चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ समन जारी

0

अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी ने शिकंजा तेज कर दिया है। मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। मामले में ईडी ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला समेत 11 लोगों को समन जारी कर दिया है। साथ ही 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच में पूछताछ के लिए लखनऊ ईडी ऑफिस बुलाया है।

पूछताछ में तत्कालीन खनन अधिकारी मोइनुद्दीन माइनिंग क्लर्क, राम आसरे प्रजापति, सपा एमएलसी रमेश मिश्रा पत्ताधारी, दिनेश कुमार मिश्रा, अंबिका तिवारी, संजय दीक्षित, सत्य देव दीक्षित, राम अवतार सिंह, करण सिंह और आदिल खान है। साथ ही अन्य अज्ञात ऊपर 120 बी 483, 420 के साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13 के तहत केस दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हुए खनन घोटाले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए उन्हीं ग्यारह लोगों को आरोपी बनाया है जिन्हें सीबीआई ने बनाया था। ईडी ने 11 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आईएएस बी. चंद्रकला, सपा एमएलसी रमेश चंद्र मिश्रा समेत 11 लोग शामिल हैं। कुछ दिन पहले सीबीआई ने आईएएस बी. चंद्रकला समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Also Read :  लद्दाख में बर्फीले तूफान में फंसे टूरिस्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अवैध खनन से जुड़े मामलों में सीबीआई ने 5 जनवरी को यूपी और दिल्ली में 12 जगहों पर छापेमारी की गई थी। राजधानी लखनऊ के सफायर अपार्टमेंट में रहने वाली आईएएस बी. चंद्रकला के घर पर सीबीआई ने छापा मारा था, जहां से सीबीआई की टीम को कुछ अहम दस्तावेज मिले।जिनके आधार पर सीबीआई ने बी चंद्रकला के बैंक खातों और लॉकर को सीज कर दिया गया था। इसके साथ-साथ यह भी बताया जा रहा था कि, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी सीबीआई की पूछताछ संभव है।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई खनन घोटाले को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कंद्रीय ब्यूरो एजेंसी ने लखनऊ में बहुचर्चित आईएएस अफसर बी. चंद्रकला के घर भी छापेमारी की है।

बताया जा रहा है इस दौरान सीबीआई को कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेजों की भी तलाश है।ये छापेमारी हमीरपुर के अवैध खनन मामले में की गई है। पिछले दो सालों से सीबीआई मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद अब एचसी के आदेश पर बी. चंद्रकला के घर पर आज छापेमारी की गई। बता दें कि बुलंदशहर हमीरपुर से लेकर तमाम चर्चित जिलों में जिलाधिकारी रही हैं। साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी इनकी तैनाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More