कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए ‘मसीहा’ बन कर आए ‘रियल हीरो पवन सिंह’

0

भोजपुरी फिल्म एक्टर पवन सिंह की एक्टिंग के तो लोग कायल है ही लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि वो रियल लाईफ हीरो भी है। पवन सिंह एक परिवार के लिए मसीहा के रुप में सामने आएं है।

दरअसल , पवन सिंह रांची में क्रेक फाइटर की शूटिंग के दौरान सुपर स्टार पवन सिंह व निर्माता उपेन्द्र सिंह ने कैंसर पीड़ित एक बच्चे की मदद के लिए आगे आकर सराहनीय काम किया है।

pawan singh

उन्होंने पीड़ित बच्चें के इलाज के लिए 50 – 50 हजार रुपये दे कर मदद किया और उन्होंने कहा की “मै इस बच्चे के लिए कुछ नही कर रहा हूँ अगर मेरे इस प्रयास से बच्चा ठीक हो जायेगा तो मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी । भगवान् से यही प्रार्थना है मेरी ये बच्चा जल्द ही ठीक हो जाये और ऐसी बीमारी किसी को भी न दे ।

https://www.instagram.com/p/Bi6b-eIBFJg/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

पवन सिंह और उपेन्द्र सिंह ने साबित कर दिया की अभी मानवता जिन्दा है , पवन सिंह की बात करे तो पवन नेक दरियादिली व सज्जन पुरुष है उन्होंने ऐसा काम पहली बार नही बल्कि कई बार किया है | यही कारण है की आज पवन सिंह भोजीबुड इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेता के रूप में जनेजाते है ।

https://www.instagram.com/p/BhUXxHNDpoA/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

पवन और उपेन्द्र की तरह अगर हर बड़ा पैसे वाला आदमी हर उस इंसान को जो इंसान कैंसर जैसे बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ हो उसकी ऐसे ही मदत कर दे तो सायद बहुत कम ही लोग कैंसर जैसे बीमारी के मरीज होंगे | फिलहाल “क्रेक फाइटर” बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है।

https://www.instagram.com/p/BhRaUCNjzER/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

जिसकी कहानी बहुत खूबसूरत है और यह भोजपुरी फिल्म जगत की अबतक के सबसे महँगी फिल्म होगी। पवन के साथ फिल्म में पहली बार साउथ के टैलेंटेड अभिनेता प्रदीप रावत भोजपुरी जगत में पर्दापण कर रहे है।

हालांकि इन दोनो के अलावा अभिनेत्री संचिता बनर्जी , चांदनी सिंह,जय सिंह,धामा वर्मा,अभिषेक पांडेय गोलू, बाल गोविंद ,अमित शुक्ला व अन्य हैं । फिल्म के बतौर निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं जबकि कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा लेखक वीरू ठाकुर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More