Video : भोजपुरी सॉग ‘चिकन बिरयानी चंपा की जवानी’ ने पार किए मिलियन व्यूज
भोजपुरी (bhojpuri ) एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे और भोजपुरी किंग निरुहुआ दिनेश यादव की फिल्म निरुहुआ हिंदुस्तानी 3 का सॉग चिकन बिरयानी चंपा की जवानी धमाल मचा रहा है।
इस सॉग के एक मिलियन पहुंच गया है। प्रशंसकों को खूब पंसद आ रहा है। दिनेश यादव ने सॉग की धमाकेदार सफलता पर तस्वीर शेयर किया है। आम्रपाली दूबे और दिनेश यादव का डांस दर्शकों को खूब भा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)