पासी सम्मेलन को नरेश अग्रवाल ने बना दी शराब पार्टी !
“व्हिस्की में विष्णु मिले, रम में बसे राम, जिन में माता जानकी, ठर्रे में हनुमान” का नारा देने वाले परम ज्ञानी और महा प्रतापी BJP नेता नरेश अग्रवाल की अगुवाई में पासी सम्मेलन में जमकर शराब बांटी गई। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सांसद अंशुल वर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हाल में आयोजित पासी सम्मेलन को शराब पार्टी में बदल दिये जाने की शिकायत की है। अंशुल वर्मा ने इस बाबत भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर पासी सम्मेलन में शराब बांटने का आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की है।
वर्मा ने पत्र में लिखा है कि रविवार को हरदोई के प्राचीन धार्मिक स्थल पर एक कार्यक्रम के दौरान लंच के साथ शराब की बोतलें बांटी गयी हैं।
बीते दिनों भाजपा नेता नरेश अग्रवाल की तरफ से पासी समाज के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान भाजपा नेता ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों यहां तक कि बच्चों के बीच खाने के पैकेट (लंच) के साथ शराब की शीशियां बांटी गईं।
Also Read : Video : यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है आम्रपाली और निरहुआ का सॉग, हुए मिलियन व्यूज
पत्र में लिखा है भाजपा नेता संस्कृति की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे। लगता है भाजपा नेता अपनी संस्कृति को भूल चुके हैं। ये बेहद दुख की बात है कि समाज में नशे की सामग्री बांट रहे हैं। आज जब हमारी सरकार धर्म में आस्था दिखा रही है और देश के अंतिम व्यक्ति को देश की मुख्य धारा में लाने के लिए कोशिश कर रही है, नेता ने शराब बांटने जैसा निंदनीय काम किया है।
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने हमारे पासी समाज का उपहास उड़ाते हुए जनपद की प्रख्यात शक्तिपीठ में शराब बांटने जैसा निंदनीय काम किया है। यादि इस प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधियों को पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और समाज के हितार्थ चाहे सड़क पर उतरना पड़े उतरेंगे। इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
यदि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की भी लापरवाही साबित होती है तो उनके विरुद्ध भी सख्त विभागीय कार्रवाई करने की मांग की जाती है। अंशुल वर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो सम्मान के लिए सड़क पर भी वे उतरने से नहीं हिचकेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)