अखिलेश पर डिप्टी सीएम ने किया बड़ा हमला कहा कि सपा सरकार में तो…
उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh) यादव पर गुरुवार को बड़ा हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में माफिया खुला घुमते थे।
जबकि भाजपा सरकार में माफिया और अपराधी जेल में बंद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का फैसला है कि जिससे माफिया डर कर भाग रहे है। ठोकने की नीति का असर है कि माफिया जनता को परेशान नहीं कर रहे हैं।
Also Read : साईकिल पर सवार होकर राहुल के लिए वोट मांग रहे पीएम मोदी!
उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सरकार पूरी तरह से कमजोर और फेल थी। समाजवादी पार्टी की सरकार में सपा कार्यकर्ता थानों में बैठे रहते थे।
अब समय बदल चुका है। अब प्रदेश में कम अपराध हो रहे है। अगर अपराध हो भी रहे हैं तो अपराधी खौफ में हैं। इतना ही डिप्टी सीएम ने कहा कि आज अपराधी इतना डरा हुआ है कि खुद पुलिस थानों में जाकर मुंह खोल देता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)