1 जनवरी 2019 से बदलने वाले है कई नियम
आप भी नए साल (NewYear) के आगमन को लेकर उत्साहित होंगे। लेकिन, ध्यान रहे कि न केवल साल बदल रहा है, बल्कि कुछ नियम भी बदल रहे हैं जिनका सीधा-सीधा असर आप पर होगा।
नए साल की शुरुआत सभी लोग हंसते-गाते, बिना किसी परेशानी के करना चाहते हैं। अगर आप भी 2019 में झंझटों से बचना चाहते हैं तो 2018 के 31 दिसंबर तक कुछ जरूरी कामों को निपटा लें।
इसमें बैंक से जुड़े काम हैं और कुछ से आपका फायदा भी होगा।2017-18 का इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख वैसे 31 जुलाई 2018 थी। लेकिन अगर आप तब चूक गए तो 31 दिसंबर 2018 तक का मौका है। फिलहाल जुर्माना 5 हजार रुपये देना होगा, वहीं अगर यह डेडलाइन भी मिस हो गई तो आपको पास 31 मार्च 2018 तक का वक्त होगा।
लेकिन तब जुर्माना डबल, यानी 10 हजार रुपये हो जाएगा।टाटा, रेनॉ, फॉक्सवैगन, इसुजु मोटर्स जैसी ऑटो कंपनियों ने 1 जनवरी 2019 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। टाटा ने तो यहां तक कह दिया है कि 1 जनवरी से उसकी कारें मॉडल के मुताबिक 40 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों के पुराने मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को 31 दिसंबर तक बदलने का ऑर्डर दिया है। इसकी जगह ईएमवी वाले कार्ड जारी किए जा रहे हैं।
Also Read : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
इन्हें बैंक शाखा जाकर या फिर नेट बैंकिंग के जरिए बदला जा सकता है। ऐसे में 31 दिसंबर के बाद पुराने कार्ड ब्लॉक हो जाएंगे।प्री-जीएसटी वाली चीजों को बेचने की डेडलाइन 31 दिसंबर तक ही बढ़ाई गई थी। ऐसे में दुकानदारों को स्टॉक क्लीयर करने की जल्दी है।
इसका फायदा उठाकर डिस्काउंट में चीजें खरीद सकते हैं।1 जनवरी से वाहन दुर्घटना के एवज में मिलनी वाली बीमा की रकम 1 लाख से बढ़कर 15 लाख रुपये हो जाएगी। इंश्योरेंस रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इंश्योरेंस कंपनियों को सर्कुलर जारी कर कहा कि मालिक या ड्राइवर के लिए मोटर इंश्योरेंस पॉलिसीज बढ़ाकर 15 लाख तक किया जाए।
इसके लिए 750 रुपये का प्रीमियम तय किया जा चुका है। 31 दिसंबर 2018 तक यह रकम दोपहिया वाहनों के लिए 1 लाख रुपये और प्राइवेट अथवा कमर्शल कारों के लिए 2 लाख रुपये है।अगर अपने चेक बाउंस होने से बचाने हैं तो 31 दिसंबर से पहले चेकबुक बदलवा लें। नई चेकबुक सीटीएस वाली हैं। इससे चेक का फिजिकली मूवमेंट बचेगा, जिससे अमाउंट जल्दी ट्रांसफर होगा। सीटीएस चेकबुक की पहचान करने के कई तरीके हैं। सबसे आसान है चेक की लेफ्ट साइड पर सीटीएस-2010 लिखा होना।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)