बुलंदशहर हिंसा के चश्मदीद ने किए कई खुलासे
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर स्याना हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या मामले में कई चौका देने वाले खुलासे हुए है। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर स्याना हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का चश्मदीद गवाह सामने आया है।
चश्मदीद गवाह मुकेश ने कई इंस्पेक्टर की हत्या से संबधित खुलासे किए है। चश्मदीद ने दावा किया है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को प्रशांत नट ने उसके सामने गोली मारी थी। वहीं दूसरी तरफ चश्मदीद ने बताया कि हिंसा में मारे गया युवक सुमित ने इंस्पेक्टर को पत्थर मारा था।
घायल होने पर इंस्पेक्टर ने पहले सुमित को गोली मारी थी। सुमित को गोली लगने के बाद भड़की पब्लिक ने इंस्पेक्टर को पकड़ लिया था। बुलंदशहर हिंसा मामले में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का आरोपी प्रशांत नट को कोर्ट में पेश किया गया है।
आरोपी प्रशांत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस 2 से 3 दिन बाद प्रशांत नट को रिमांड पर लेगी। आपको बता दें कि प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया था और पूछताछ की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवाल्वर अभी बरामद नहीं हो पाया है।
इंस्पेक्टर की हत्या में नट को संदिग्ध पाया गया
एसएसपी बुलंदशहर ने यह भी बताया कि इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, जिसमें सुमित नाम के युवक की मौत हो गई थी। उसकी उम्र 20 साल के करीब थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘वीडियो फुटेज’ और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में नट को संदिग्ध पाया गया।
गत तीन दिसंबर को हुई इस घटना के सिलसिले में बुलन्दशहर पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है और छह से अधिक लोगों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है। गौरतलब है कि बुलंदशहर में भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)