‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर पर कांग्रेस की यूथ विंग ने जताई आपत्ति
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर लिखी गई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बनी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रोल में नज़र आ रहे हैं और फिल्म में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को भी दिखाया गया है।
अभिनेता अक्षय खन्ना को इस फिल्म में संजय बारु के किरदार में दिखाया गया है और वो फिल्म में सूत्रधार का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद इस फिल्म पर यूथ कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।
Also Read : स्टिंग ऑपरेशन में फंसे योगी सरकार के तीन मंत्रियों के निजी सचिव
दरअसल फिल्म के ट्रेलर में मनमोहन सिंह के किरदार पर भारी दवाब दिखाई दे रहा है और राहुल गांधी के चरित्र चित्रण पर भी कांग्रेस के यूथ विंग ने आपत्ति जताई है। फिल्म के ट्रेलर का एक दृश्य है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा देना चाहते हैं और सोनिया गांधी उन्हें करप्शन के चार्ज के लिए डांटती हैं।
अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो इस पर तीखी प्रतिक्रिया आई हैं। इस फिल्म पर मनमोहन सिंह ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है और अभी तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कोई बयान नहीं आया है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)