पाक को मिलेगा करारा जवाब, गृहमंत्री ने कहा…
उत्तर पूर्वी राज्यों में फैले तनावपूर्ण माहौल के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में गृह सचिव, उत्तर-पूर्वी राज्यों के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी), आईबी चीफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल हुए। मालूम हो कि सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए चल रही इस बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह कर रहे हैं। ये मीटिंग राजनाथ सिंह के आवास पर हो रही है।
दरअसल, रिपोर्टों के मुताबिक गृह मंत्रालय गैरकानूनी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) (आई) और एनडीएफबी द्वारा उपद्रव फैलाने से चिंतित है। गृह मंत्रालय उत्तर-पूर्व विद्रोही समूहों के चीनी संबंधों की भी जांच करेगा।
मीटिंग में गृहमंत्री ने कहा कि आए दिन पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी और जवानों के साथ बर्बरता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को उसके ही लहजे में जवाब दिया जाएगा।
Also read : ‘बाटला हाउस’ मुठभेड़ मामले में ये हुए आरोपमुक्त
गृहमंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों जवानों के साथ शवों के साथ क्रूरता हुई है उससे पूरे देश की जनता के दिलों में आक्रोश भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम जो भी करेंगे उसका पहले से ऐलान नहीं किया जाएगा, लेकिन जो भी होगा वो देश के हित में और दुश्मनों के लिए घातक सिद्ध होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)