मृतक छात्रा के परिवार से मिले डिप्टी CM, बोले ट्टीट करके राजनीति न करें लोग
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा (Agra) मृतक छात्रा के परिवार से मिलने पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व कन्नौज सांसद डिंपल यादव के ट्वीट का पलटवार करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ट्टीट करके राजनीतिक न करे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आगरा में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बक्क्षा नहीं जाएगा। जल्द से जल्द उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पीड़ित परिवार दी जाएगी आर्थिक मदद
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहयता के लिए संस्तुति सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा दिया गया है।
आगरा की संजली की जान बचायी न जा सकी।आज प्रदेश के हर माता-पिता की यही माँग है कि उसको जलाकर मारनेवालों को किसी भी हालत में छोड़ा न जाये, न ही कोई राजनीतिक बहाना बनाया जाये।
बेहद दर्दनाक, दुखद, शर्मनाक, निंदनीय।आत्मिक संवेदना।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 20, 2018
आपको बता दें कि डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने मामले में ट्वीट किया था। डिंपल यादव ने ट्वीट में लिखा है घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। घटना को बेदह दर्दनाक निंददनीय और शर्मनाक बताया है। डिंपल यादव ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
प्रदेश में एक घटना में छात्रा के साथ दुष्कर्म और दूसरी में पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश दर्शाती है कि हमारे प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है. ऐसा दो ही वजह से हो सकता है या तो असामाजिक तत्वों को सरकार का डर नहीं है या फिर उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 19, 2018
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि लिखा है कि आगरा की संजली की जान बचायी न जा सकी। आज प्रदेश के हर माता पिता की मांग है कि उसको जलाकर मारने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा ना जाए और न ही कोई राजनीतिक बहाना बनाया जाये।
आपको बता दें कि आपको बता दें कि सोमवार की शाम को कुछ मनचलों ने एक स्कूल जाती छात्रा को जिन्दा जला दिया। बीती रात दो बजे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उसने अपना दम तोड़ दिया। आलम कुछ यूं है इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)