अयोध्या में राम के बगल में लगे सीता की प्रतिमा : कांग्रेस
कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर सुझाव दिया है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखकर राम के बगल में सीता की मूर्ति भी लगाने का सुझाव दिया है।
कर्ण सिंह ने पत्र में लिखा, ‘पिछले हफ्ते मैं सिमरिया में मोरारी बापू के एक कार्यक्रम में गया। यह मिथिला की भूमि थी और यहां मुझे एक विचार आया जिसे मैंने मंच पर भी रखा और आपसे भी कह रहा हूं। मिथिला सीता माता की भूमि है, यहीं उनका भगवान राम से विवाह हुआ और अयोध्या जाने के बाद उन्हें 14 साल वनवास झेलना पड़ा। वनवास के दौरान उनका अपहरण हुआ, श्रीलंका में बंदी बनाकर रखा गया।’
आप मेरे सुझाव को स्वीकार करेंगे…
उन्होंने आगे लिखा, ‘इन सब को याद कर मेरे दिल में एक सुझाव आया है कि जब अयोध्या में भगवान राम की भव्य मूर्ति बनाने का निर्णय लिया गया है, तो उसकी ऊंचाई आधी करके राम और सीता की युगल प्रतिमा लगाई जाए। मुझे विश्वास है कि आप मेरे सुझाव को स्वीकार करेंगे।
‘ बता दें कि अयोध्या में प्रस्तावित प्रतिमा की ऊंचाई 151 मीटर होगी। 50 मीटर का उसका पेडेस्टल होगा। वहीं 20 मीटर का प्रतिमा का छत्र होगा। इस प्रकार प्रतिमा की कुल ऊंचाई 221 मीटर होगी। फिलहाल दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा गुजरात में बनी 182 मीटर की सरदार बल्लभ भाई पटेल की है। इसको बनाने वाले कलाकार राम सुतार भी प्रेजेंटेशन के दौरान मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)