आज के ही दिन राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे, अगर जीते तो उनके लिए होगा जीत का तोहफा
राजस्थान में विधानसभा रुझानों में रस्साकशी का दौरा जारी हैं। इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि है आज का दिन बेहद निर्णायक है। आज के दिन राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था। अगर हमारी जीत होती है तो राहुल गांधी के लिए ये जीत का तोहफा होगा।
सचिन पायलट ने कहा कि रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बहुमत से सरकार बना रही है। अभी हमको नतीजों का इंतजार है। मुख्यमंत्री कौन रहेगा इसका फैसला आलाकमान करेगा।
बीजेपी 76 सीट पर आगे चल रही है
राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू रहा है और रुझानों में कांग्रेस लगातार बढ़त बनाए हुए है। 199 सीटों में से 185 सीटों पर रुझान आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस 108 पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 76 सीट पर आगे चल रही है।
वहीं दिग्गज नेताओं में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन, टोंक से सचिन पायलट, सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं।
Also Read : #RajasthanElections2018 : रुझानों में तो अबकी बार कांग्रेस सरकार!
झालरापाटन से बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं। उनके सामने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं। बता दें कि मानवेंद्र सिंह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे और कांग्रेस ने उन्हें शिव विधानसभा सीट के बजाय राजे के सामने उतारा था। इसके अलावा बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार युनूस खान भी टोंक से पीछे चल रहे हैं।
चुनाव अधिकारी हर दौर के रुझान की जानकारी लिखित में देंगे
200 विधानसभा वाले राजस्थान की 199 सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की वोटिंग की जाती है और उसके बाद ईवीएम से गिनती की जाती है। इस बार चुनाव अधिकारी हर दौर के रुझान की जानकारी लिखित में देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)