शिवपाल के ‘सियासी शो’ में मुलायम सिंह की एंट्री
शिवपाल सिंह यादव के सियासी शो में अभी तक माना जा रहा था कि, उनके बड़े भाई और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव नहीं पहुंचेगे। लेकिन इन कयासों पर पूरी तरह से विराम लगाते हुए नेता जी शिवपाल के इस मेगा इवेंट में पहुंच गए हैं। रैली में उनके आने-न आने को लेकर शिवपाल सिंह ने भी कोई उम्मीद नहीं लगा रखी थी। लेकिन मुलायम सिंह के रैली में पहुंचने से साफ हो गया है कि नेता जी के दिल में अभी भी अपने छोटे भाई के लिए प्रेम कम नहीं हुआ है।
शिवपाल के सियासी शो में पहुंचे मुलायम सिंह यादव
अलग मोर्चा व अलग पार्टी बनाने के बाद राजधानी लखनऊ में शिवपाल के पहले सियासी शो में भारी भीड़ जुटने का अनुमान है। रैली के लिए रमाबाई अंबेडकर मैदान और आसपास का इलाका पार्टी के झंडों, बैनरों, होर्डिंग्स व पोस्टरों से सजाया गया है।
Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले भागवत मंत्र
बैनर पोस्टरों से गायब था मुलायम का नाम
यूपी के जेहन में सवाल हैं और उम्मीद शिवपाल हैं, फिर थाम संघर्ष की मशाल, आपके लिए निकल पड़े शिवपाल, हजार सवाल-एक जवाब शिवपाल। इस तरह के नारे लिखे होर्डिंग्स से राजधानी को पाट दिया गया है। लेकिन होर्डिंग्स में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर गायब थी। माना जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव इस रैली में नहीं आएंगे। लेकिन उनके आने से एक बार फिर सियासी गलियारों में भाई-भाई और चाचा-भतीजे के बीच चल रही उठापटक की चर्चा तेज हो गई है।
शिवपाल सिंह हमेशा कहते हैं नेता जी का आशीर्वाद साथ है
शिवपाल सिंह यादव हमेशा यह कहते रहे हैं कि बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद से ही उन्होंने पार्टी बनाई है। लेकिन, राजधानी में लगी रैली की होर्डिंग्स से मुलायम सिंह यादव की तस्वीर गायब है। रैली में उनके शामिल होने के एक सवाल पर शिवपाल ने कहा कि नेताजी आजाद हैं। वह जो चाहें करें, मैं उनको समर्थन करता रहूंगा।