तेजप्रताप यादव ने तलाक की याचिका वापस लेने से किया इंनकार
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने तलाक की याचिका वापस लेने से इनकार कर दिया है। तेजप्रताप ने मीडिया को बताया कि वह अपने फैसले पर अड़िग हैं। उन्होंने तलाक की अर्जी वापस नहीं ली है। उन्होंने कहा कि कोर्ट अगर मुझे बुलाएगी तो कोर्ट में ज़रूर पेश होंगे।
ऐश्वर्या राय के साथ सुलह के मूड में नहीं हैं
बता दें कि राजद नेता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पहले ही इशारा किया था कि वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ सुलह के मूड में नहीं हैं।
AlSO Read : Video: इनसे मिलिए… ये हैं एक दिन के ‘छोटू विधायक जी’
राज्य के पूर्व मंत्री ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त जाहिर की थीं। उन्होंने 16वीं सदी के कवि अब्दुल रहीम खान ए खाना की एक पंक्ति लिखी, ‘टूटे से फिर न जुटे, जुड़े गांठ परि जाय.’यादव ने तीन नवंबर को यहां एक अदालत के सामने तलाक की अर्जी दायर की थी।
वृंदावन और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर घूम रहे थे
मामले में सुनवाई 29 नवंबर को हो सकती है। राजद नेता पिछले करीब एक पखवाड़े से अपने घर से बाहर थे और वे दीपावली एवं छठ जैसे त्योहारों पर भी यहां नहीं आए। वह विंध्याचल, वाराणसी, वृंदावन और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर घूम रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)