अपने बयान पर सीपी जोशी ने मांगी माफी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा इलाके के सेमा गांव में दिए गए अपने बयान पर माफी मांगी है। डॉ. जोशी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के सिद्धांतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो वो उसके लिए खेद प्रकट करते हैं।
सी पी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है। पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुँचे।
कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशीजी को जरूर गलती का अहसास होगा। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 23, 2018
डॉ. जोशी ने गुरुवार को नाथद्वारा इलाके के सेमा गांव में चुनावी सभा में उमा भारती और साध्वी ऋंतभरा की जाति पर चर्चा करते हुए हिन्दुत्व पर टिप्पणी की थी। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। डॉ. जोशी के भाषण में पार्टी लाइन से अलग बातों का उल्लेख होने के कारण शुक्रवार को इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर डॉ. जोशी से माफी मांगने के लिए कहा था।
Also Read : …जब हाथ में चप्पल लेकर वोट मांगने पहुंचा प्रत्याशी
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा कि सीपी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है। पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुंचे। कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशी को जरूर गलती का अहसास होगा। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के ट्वीट के करीब 20 मिनट बाद ही डॉ. जोशी ने ट्वीट कर इस संबंध में खेद प्रकट किया। दूसरी तरफ डॉ. जोशी ने अपने बयान का पूरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि भ्रामक वीडियो के बहाने मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश कामयाब नहीं होगी। डॉ. जोशी वीडियो में छेड़छाड़ के खिलाफ कानूनी मदद भी लेंगे। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)