बाहुबली राजाभैया के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ
राजस्थान के अजमेर में उत्तर प्रदेश के चर्चित निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (RajaBhaiya) के पिता को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुष्कर मेले में उत्तर प्रदेश से घोड़े खरीदने आए बाहुबली नेता राजा भैया के पिता उदयप्रताप सिंह को काफी कैश के साथ किशनगढ़ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है।
खबर है कि उदय प्रताप सिंह से एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पूछताछ की है। प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक राजा भैया के पिता को अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 11 लाख 50 हजार रुपये नगदी के साथ पकड़ा है।
Also Read : मुलायम सिंह के जन्मदिन के लिए दुल्हन की तरह सजी सैफई
किशनगढ़ एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी है। सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राजा भैया के पिता से पूछताछ शुरू की। इस बीच पूछताछ के दौरान उदय प्रताप सिंह ने बताया, ‘मैं राजस्थान में पुष्कर मेले से घोड़े खरीदने आया था।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राजस्थान में आचार संहिता के चलते इतनी बड़ी रकम को साथ लेकर आना गैरकानूनी है।’ बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इसको देखते हुए राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)