वाराणसी एयरपोर्ट पर लगी आग, मची अफरा तफरी
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट (airport) पर बड़ा हादसा होने से टल गया। एयरपोर्ट के मुख्य भवन में बने एयर इंडिया के काउंटर में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।
Also Read : अमृतसर : चश्मदीदों ने सुनाई दास्तां…
आग के कारण एयर इंडिया के काउंटर में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना
आग के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी फिलहाल चुप्पी साधे है। संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते काउंटर में आग लगी है।
एयरपोर्ट के निदेशक एके राय पूरे मामले पर दोपहर बाद प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। चश्मदीदों के मुताबिक सुबह तकरीबन 7.30 बजे काउंटर में रोज की तरह काम चल रहा था। तभी वहां धुंआ निकलते देख कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)