ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आएं भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा की तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश में कमल संदेश यात्रा के तहत बाइक रैलियों का आयोजन किया गया। इस दौरान जमकर ट्रफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। कई कार्यकर्ता बिना हेलमेट ( helmets) के रैली में शामिल हुए, तो दूसरी तरफ मंत्री हेलमेट पहनने की अपील करते नजर आए।
ट्रफिक नियमों को ताक में रखकर पूरे प्रदेश में खुलेआम बिना हेलमेट के भाजपा कार्यकर्ता बाइक रैलियां निकालते नजर आए।
बाइक रैलियों के दौरान मंत्रियों ने हेलमेट पहनी थी लेकिन कई कार्यकर्ता बिना हेलमेट के नजर आए। हालांकि, खुद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने हेलमेट पहनी है और जिन्होंने हेलमेट नहीं पहनी है उनसे हेलमेट पहनने की अपील की जा रही है।
लखनऊ में रैली के दौरान लगा जाम
लखनऊ में सैकड़ों की तदाद में भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। इस दौरान कई जगह आम जनता को जाम काम सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं रूट डायवर्ट करना पड़ा। जिन जगहों पर डायवर्ट किया गया था वहां लोग जाम में फंसे रहे। लखनऊ के 1090 चौराहे पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। भाजपा रैली के जरिए संदेश भले ही पहुंचाना चाहती हो लेकिन इस बाइक रैली से कई लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने इस मौके पर चंदौली में कहा कि, इस रैली में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 10 लाख लोग शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम आशा करते हैं कि इसे गिनीज बुक में भी दर्ज कराया जाएगा क्योंकि ये बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस रैली में वो आम लोगों को भी यानी साइकिल वालों को भी साथ में लेकर चलेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)