सिग्नेचर ब्रिज पर किन्नरों ने उतारे कपड़े

0

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर नंगे होकर फोटॉग्राफी और सेल्फी लेने का एक विडियो वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस का मानना है कि सरेआम अश्लील हरकत करने वाले ये लोग किन्नर हैं। पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाने समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ऐसा ही एक मामला तीन महीने पहले दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में भी सामने आया था, जब किन्नरों ने नग्न होकर वहां काफी हंगामा काटा था।

जगह-जगह टॉप लैस होकर फोटो करवाते हैं

पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि क्रेजी टाइप का यह ग्रुप सेल्फी का दीवाना है और ये एरिया में पहले भी ऐसी हरकतें करते देखे जा चुके हैं। पुलिस को पता लगा है कि विडियो में दिख रहे किन्नरों ने ब्रेस्ट इंप्लांट करवा रखे हैं, इसलिए जगह-जगह टॉप लैस होकर फोटो करवाते हैं।

Also Read :  योगी जी…देश के 125 करोड़ लोगों का नाम रख दें ‘राम’ – हार्दिक

बताया जा रहा है कि ये देर रात स्कूटी पर ‘धूम’ मचाते हुए निकलते हैं। तमाशा देखने वालों की इनको बिलकुल परवाह नहीं होती। सूत्र तो इतना तक कह रहे हैं कि ये इतने बेशर्म और बेबाक हैं कि पुलिस और मनचले भी ‘उचित दूरी’ रखने में भलाई समझते हैं। और तो और, ये घर-घर जाकर ‘बधाई’ या ‘शगुन’ नहीं मांगते, बल्कि बड़े शादी-समारोह में इतने सज-धज कर जाते हैं, कि देखने वाले दांतों तले अंगुली दबा लें। फिर वहां से मोटा नेग लेकर ही निकलते हैं।

नग्न होकर रोड पर हंगामा किया था

इतनी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द पूरा ग्रुप पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह ग्रुप स्कूटियों से सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचा था, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिले हैं। एक आशंका यह है कि यह वही ग्रुप है, जिसने तीन महीने पहले हौज खास में नग्न होकर रोड पर हंगामा किया था। ये पहले भी भजनपुरा व वजीराबाद पुल के आसपास देखे जा चुके हैं।

चूंकि इस बार सिग्नेचर ब्रिज पर इन्होंने कपड़े उतार दिए, इसलिए ये सुर्खियों में आ गए। यह पुल पहले ही सेल्फी क्रेज के लिए जबरदस्त चर्चा में है। किन्नरों से बहुत लोग अच्छी तरह ‘वाकिफ’ हैं। उन्होंने भी पुलिस को उनके बारे में जानकारी दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More