PM मोदी ने आडवाणी को घर जाकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (advani) का आज 91वां जन्मदिन है। इस मौके पर बीजेपी से लेकर हर विपक्षी पार्टी ने उनकों शुभकामनाएं दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, राहुल ने लिखा ‘मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन, और मन की खुशी की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर जाकर दी बधाई-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘भारत की राजनीति पर श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का काफी प्रभाव है निःस्वार्थ भाव से और बिना थके-हारे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी बनाई और कार्यकर्ताओं को आगे का रास्ता दिखाया।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आडवाणी को बधाई दी-
यह भी पढ़े- दिशा ने सोशल मीडिया में शेयर की फोटो…और हो गई ट्रोल
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आडवाणी को बधाई दी उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘भारत की राजनीति के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने प्रारंभ से ही बीजेपी को पाला-पोसा है और लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आडवाणी जी प्रेरणास्रोत हैं। ईश्वर उन्हें सेहतमंद और दीर्घायु का आशीर्वाद दे।