काशी को मिलेगी करोड़ों की सौगात, 12 नवंबर को पीएम का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को वाराणसी आएंगे। उनसे एक दिन पहले 11 नवंबर को आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत भी तीन दिवसीय प्रवास पर काशी में होंगे। राममंदिर को लेकर बदलते समीकरणों के बीच उनका यह दौरा महत्वपूर्ण है। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख एक साथ काशी में होंगे।
काशी को दिवाली का तोहफा
वहीं प्रधानमंत्री काशी के पंद्रहवें दौरे पर 12 को आएंगे तो उस दौरान करोड़ों रुपये की दीपावली का उपहार काशीवासियों को देंगे। प्रधानमंत्री पिछले 17 और 18 सितंबर के दौरे पर काशीवासियों को उपहार देकर गए थे। उस दौरान रामनगर में बन रहे मल्टीमॉडल टर्मिनल, रिंग रोड और बाबतपुर फोरलेन का काम अंतिम चरण में था। ये सभी काम पूरे हो गए हैं।
चुनाव को लेकर भी होगी चर्चा
जिनका लोकार्पण करने के साथ काशीवासियों को ऐसा उपहार देगे जो यहां की प्रमुख समस्या जाम को समाप्त करेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव में संगठन की भूमिका भी तय होगी।
Also Read :अंबाति रायुडू ने की संन्यास की घोषणा
संघ प्रमुख काशी प्रवास के दौरान राम मंदिर, हिंदुत्व, कुंभ, लोकसभा चुनाव में संघ की भूमिका के अलावा विश्व प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले भारतीय मूल के लोगों को यहां का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बताने आदि पर मंथन करेंगे।
कुंभ को लेकर भी होगी बातचीत
कुंभ और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का सामंजस्य बनाने पर विचार विमर्श होगा। कुंभ में 12 से 15 करोड़ हिंदू जाएंगे। सात लाख लोग कल्पवास करेंगे। हिंदू हितों की अनदेखी और उपेक्षा आदि पर भी वृहद मंथन होगा। संघ की इच्छा ही स्वयंसेवकों के लिए आदेश है। इसी आधार पर आगे के कार्यक्रम तय होंगे।