‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में चले लात-घूंसे
पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है, ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है, तो दूसरी तरफ बीजेपी के भीतर की यूनिटी बिखरती हुई दिखी। जहां बत्रा हॉस्पिटल के पास बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले।
दक्षिणी दिल्ली के बत्रा अस्पताल के बाहर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कार्यक्रम के दौरान जमकर एक दूसरे के साथ मार पिटाई हुई लात घूंसे बरसे और गाली गलौज भी हुई।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी ने अपने फ़ेसबुक वॉल पर लिखा है कि कार्यक्रम के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने पूर्वांचलियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया गया।
Also Read : नक्सली हमले में मारे गए पत्रकार का मौत के पहले का वायरल हुआ वीडियो
पूर्वांचलियों ने जब इस बात का विरोध किया तो विवाद खड़ा हो गया। चंदन कुमार चौधरी ने अपने समर्थकों से फेसबुक पर सहयोग की अपील की है। साथ ही बता दें उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्वांचलियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसलिए सभी पूर्वांचल के लोग इसका विरोध करेंगे।
सांसद रमेश विधूड़ी पर कार्रवाई की मांग
चंदन कुमार चौधरी लगातार रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि एक तरफ इस कार्यक्रम के जरिए देश और दुनिया में एकता का संदेश दिया जा रहा है वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का आपस में भिड़ना और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना सत्तासीन पार्टी के कार्यकर्ताओं को शोभा नहीं देता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)