मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने ‘सरदार’ की प्रतिमा का किया माल्यापर्ण

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को लौह पुरुष सरदार पटेल की जंयती के मौके पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान सीएम और राज्यपाल ने प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इसके बाद विधान सभा के सामने गवर्नर रामनाईक एवं मुख्यमंत्री को पुलिस की टुकड़ियों ने सलामी दी।

सीएम योगी ने कहा कि बहुत ही रियासत ऐसी थी जो एक साथ जुड़ना नही चाहती थी पर सरदार के संकल्प के सामने सभी को झुकना पड़ा । सोचिए, अगर उस समय सरदार ने यह नही किया होता तो भारत की अखंडता की क्या स्थिति रहती । सीएम योगी ने कहा कि आज पूरा देश महान सपूत वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे उत्साह के साथ मना रहा है ।

वल्लभ भाई पटेल जी ने देश की एकता को भारत की सीमाओं को एकता और अखंडता की डोरी में बाधा था ,इसके लिए उन्हें लौह पुरुष नाम से सम्मानित किया गया था । आज उनकी 137वी जयंती पर प्रधानमंत्री की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ती का लोकार्पण आज किया जा रहा है , सरदार का यह प्रोग्राम असरदार हो इसके लिए भारत माता का हर सपूत उस महान पुरूष को नमन करता है ।

आपको बता दे कि आज गुजरात की नर्मदा के किनारे दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा की पीएम मोदी लोकापर्ण करेंगे। आज नर्मदा जिले के केवड़िया में आज सरदार जी की प्रतिमा जंयती पर देश का सबसे बड़ी जलसा लगेगा। पीएम मोदी कार्यक्रम में पहुंच चुके है।

इसके अलावा पीएम ने वैली ऑफ फ्लॉवर’ का उद्घाटन किया। यहां 250 एकड़ में बने इस वैली ऑफ फ्लॉवर्स में 100 से ज्यादा तरह के पौधे लगाए गए हैं, साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए खास तौर पर टेंट सिटी भी बनाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More