शिवपाल यादव को ‘नेता जी’ का आर्शीवाद
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव मंगलवार को भाई शिवपाल यादव के साथ एक बार फिर नजर आए। मुलायम समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के 6, एलबीएस स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। पहली बार वे शिवपाल के पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। आपको बता दें ये पहली बार नहीं है कि नेताजी अपने भाई के साथ नजर आएं हैं। इससे पहले भी कई बार उन्हें शिवपाल के साथ मंच साझा करते देखा गया है।
नेता जी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के 6 लालबहादुर शास्त्री पर आए हुए थे। 6, लालबहादुर शास्त्री में मायावती का बंगला था। इस आवास को शिवपाल यादव के नाम से अलॉट किया था। अब इस बंगले को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यालय के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।
एक मंच पर नजर आएं थे मुलायम-शिवपाल
हाल में एक कार्यक्रम में नेताजी भाई के साथ नजर आए थे। डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भाई शिवपाल के साथ मुलायम सिंह यादव मंच साझा करते नजर आए थे।
नेताजी ने लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। इस दौरान कहा कि अन्याय का विरोध करो और न्याय का साथ दो, अन्याय छोटा या बड़ा कोई भी हो विरोध करो, अन्याय परिवार में हो, गांव में हो विरोध करो, लोहिया जी ने भी हमेशा न्याय का साथ दिया।
अन्याय के खिलाफ विरोध करना सीखो
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर तुम्हारे सामने तुम्हारे छोटे या बड़े भाई के साथ अन्याय हो रहा है तो उसका विरोध करो। अन्याय के खिलाफ विरोध करना सीखो, चाहे वो तुम्हारे घर परिवार के साथ हो रहा हो या गांव के साथ अन्याय का विरोध करना चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा था कि हम कभी भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे।
शिवपाल के कार्यक्रम में नजर आई थी छोटी बहू
सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बाद अब सपा परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने श्वसुर शिवपाल के साथ मंच साझा करती नजर आई थी। दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया हॉल में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने भी शिरकत की थी। शिवपाल ने अपने भाई मुलायम को पहले भी मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)