विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर जगन मोहन रेड्डी के ऊपर जानलेवा हमला
विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन मोहन रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है। अज्ञात युवक ने चाकू से उनकी बाह पर वार कर दिया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए। युवक ने पहले जगनमोहन रेड्डी के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की और जैसे ही पास में पहुंचा उसने चाकू से हमला कर दिया। लोगों ने हमलावर को तुरंत पकड़ लिया।
सुरक्षा में चूक होने से पहुंचा युवक
वहीं वाईएसआरसीपी के नेताओं का आरोप है कि सुरक्षा अधिकारियों ने बिना ठीक तरह से जांच किए युवक को विश्राम लाउंज में जाने की इजाजत दे दी। पार्टी की विधायक रोजा सेल्वामणि ने कहा, ‘जब आप अपने साथ एक नेल कटर तक नहीं ले जा सकते हैं तो यह युवक कैसे लाउंज के अंदर धारदार हथियार लेकर दाखिल हो गया।’ उन्होंने सत्ताधारी टीडीपी पर जगन की सुरक्षा में चूक होने का आरोप लगाया।
हवाई अड्डे का कर्मचारी है हमलावर
गृहमंत्री एनसी राजप्पा ने विपक्षी नेता जगमोहन रेड्डी पर हुए हमले के बारे में कहा कि हमलावर की पहचान हवाई अड्डे के कर्मचारी के तौर पर हुई है। उसने रेड्डी से पहले सेल्फी का आग्रह किया और फिर उनपर हमला कर दिया। उसे हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है।
Also Read : हाल में पेटीएम में वाइस प्रेसिडेंट बनी थीं सोनिया
उड्डयन मंत्री ने जिए जांच के आदेश
इस मामले पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, ‘जगन रेड्डी पर हुए हमले से चौंक गया हूं। सभी एजेंसियों से मामले की गहनता से जांच करने को कहा है जिसमें सीआईएसएफ भी शामिल है। नागरिक उड्डयन सचिव से जिम्मेदारी तय करने को कहा है। मैं इस कायराना हरकत की पूरी तरह से निंदा करता हूं। हम आरोपी को सजा देंगे। जांच जारी है।’
सुरेश प्रभु पर साधा निशाना
रेड्डी पर हुए हमले की निंदा करते हुए एआईएमआईएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं जगन मोहन पर हुए इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करता हूं। यह सुरक्षा की एक बहुत बड़ी चूक है जिसकी जांच होनी चाहिए। सुरेश प्रभु कैसे कोई शख्स हवाई अड्डे, लाउंज के अंदर चाकू लेकर आ सकता है। सेल्फी के बढ़ते चलन की वजह से राजनेताओं की जिंदगी खतरे में आ गई है।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)