बरामद हुई ‘पिस्टल पांडेय’ की पिस्टल और गाड़ी
दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में पिस्टल (pistol) कांड को लेकर पुलिस रातभर आशीष पांडेय से पूछताछ करती रही। दिल्ली पुलिस की टीमों ने पूछताछ के तुरन्त बाद वह बीएमडब्ल्यू गाड़ी जिससे आशीष ने पिस्टल निकाली गई थी और पिस्टल जो विडियो में वायरल हुई थी, बरामद कर ली हैं।
उसके साथ पुलिस टीम ने 10 गोलियां भी लखनऊ में बरामद कर ली हैं। आशीष के साथ होल पहुंची तीन युवतियों की शिनाख्त भी हो गई है, हालांकि उनसे संपर्क नहीं हो सका है।
लखनऊ से आज दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली ले आएगी
डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिस्टल और गाड़ी लखनऊ से आज दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली ले आएगी। वहीं पुलिस टीम आज आशीष को कोर्ट में पेश करेगी और एक बार फिर दोबारा रिमांड पर लेने की मांग करेगी। पुलिस का कहना है कि आशीष से पूछताछ करने के लिए और भी समय चाहिए।
Also Read : बोला गुंडा पाण्डेय… मैं पुलिस से बहुत डर गया था इसलिए भाग गया था
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशीष पांडेय के साथ उसकी गाड़ी में जो 3 विदेशी युवतियां थीं, उनसे पुलिस का अभी संपर्क नहीं हो पाया है हालांकि उनकी पहचान हो गई है। ऐसा पता चला है कि उनमें से एक युवती जो दुबई की रहने वाली थी, उसी ने विडियो बनाया था। जब वह दुबई चली गई, तो उसी ने वहां से विडियो वायरल किया था।
इस मामले में पीड़ित दिल्ली के गौरव और उनकी गर्लफ्रेंड से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। बयान भी ले चुकी है। अब आशीष ने जो अपना पक्ष रखा है, पुलिस उसके बयान गौरव के द्वारा दिए गए बयान को मैच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक यदि कोर्ट से आज आशीष पांडेय की रिमांड मिली, तो गौरव और आशीष पांडे का आमना-सामना भी कराया जा सकता है ताकि उस रात हुई बहस और धमकी देने की बात को लेकर क्लियर किया जा सके।
आशीष पांडे ने पुलिस को कहा है, ‘धमकी मैंने नहीं, गौरव ने दी थी, बाथरूम में वह घुसा हुआ था। जब वहां समझाया गया तो वहां से बात खत्म हो गई, उसके बाद जब पार्टी से लौट रहा था, तब पोर्च में गौरव ने फिर रोककर घूरा और धमकी दी, जिसके जवाब में मैंने पिस्तौल निकाली थी।’ कानूनी जानकारों का मानना है कि आज कोर्ट से आशीष को बेल मिल सकती है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)