सीएम योगी के कार्यक्रम में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की मौत
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi adityanath) का बस्ती में दौरा है। दोनों लोग बस्ती पहुंच गए हैं। कार्यक्रम केडीसी कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया है। रिंग रोड और राम जानकी मार्ग सहित जल मार्ग की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक हजार करोड़ की योजनाओं को आज बस्ती की जनता को सौगात देंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि ड्यूटी में तैनात एक एचसीपी की मौत हो गई है।
बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने में तैनात था
एचसीपी का नाम संपूर्णानंद ओझा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सीएम योगी के बस्ती दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात एचसीपी की मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने में एचसीपी संपूर्णानंद की तैनाती थी। वह आज सीएम योगी के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात थे।
Also Read: खुशखबरी: यूपी में 25 हजार से ज्यादा सिपाहियों का होगा प्रमोशन
हार्ट अटैक से हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, वह ड्यूटी में तैनात थे तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो गई। बता दें, बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ड्यूटी में तैनात था एचसीपी संपूर्णानंद ओझा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)