सीटों के लिए कांग्रेस से भीख नहीं मांगेगी बीएसपी- मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने 2019 में मोदी का विजय रथ रोकने के लिए बनने वाले महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिससे यह साफ हो जाता है कि मायावती की कांग्रेस पार्टी के प्रति नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मायावती ने महागठबंधन को लेकर कहा कि वे सीट बंटवारे को लेकर सख्त है और बीएसपी पार्टी सीटों के लिए कांग्रेस के सामने भीख नहीं मांगेंगी।
सीटों के बटवारे को लेकर मायावती काफी नाराज
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मायावती सीटों के बटवारे को लेकर काफी नाराज दिखीं और उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि बीएसपी पार्टी सीटों के लिए कांग्रेस के सामने भीख नहीं मांगेंगी।
Also Read : समर्थन में उतरे हार्दिक बोले गुजरात में 48 IAS और 32 IPS UP और बिहार से…
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर मायावती ने कहा कि हमने तो केवल सम्मानजनक सीट देने की शर्त रखी थी, लेकिन उन्हें ये भी कबूल नहीं है। मायावती ने साफ बातचीत के दौरान साफ कर दिया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में गठबंधन न होने पर बीएसपी अकेले चुनाव में मैदान में उतरने को तैयार है।
मायावती ने बीजेपी पार्टी पर साधा निशाना
इसके साथ-साथ मायावती ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर बीएसपी को कमजोर करने में जुटे हुए हैं। मायावती ने बीएसपी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे चुनाव को देखते हुए जोर-शोर से तैयारियों में जुट जाएं।
Also Read : गुजरात हिंसा पर मायावती ने साधा निशाना, काशी में लगे ‘मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर
इतना ही नहीं, मायावती ने गुजरात में 14 महीने की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद उत्तर भारतीयों को लेकर भी बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों पर गुजरात में हो रहे हमलों को लेकर भी मायावती ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी से चुनाव जितवाया है, आज उन पर गुजरात में हमले हो रहे हैं। ये बेहद दुखद है। वहीं उन्होंने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)