आरोपी सिपाही ने दिया बयान, उस रात… गलती से फायर हुई थी गोली
विवेक तिवारी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। सूत्रों के हवाले ये खबर सामने आयी है कि विवेक तिवारी की हत्या के आरोप में जेल में बंद सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार ने एसआईटी को दिए अपने बयान में गलती से फायर होने की बात कही है। गुरूवार को एएसपी क्राइम दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी ने जेल जाकर हत्यारोपी सिपाहियों के बयान दर्ज किए। इसी बयान में प्रशांत और संदीप ने गोली चलने की बात स्वीकारी।
प्रशांत ने बताया ये..
सूत्रों से ये खबर सामने आ रही है कि एसआईटी को प्रशांत ने बताया कि शुक्रवार रात वह और संदीप चीता मोबाइल से मलेसेमऊ से गश्त करके आ रहे थे। तभी सरयू अपार्टमेंट वाली सड़क पर एक कार खड़ी देखी। सिपाही कार के सामने पहुंचे और बाइक रोक दी। दोनों बाइक से नीचे उतर गए। प्रशांत कार की ड्राइविंग सीट की तरफ पहुंचा और संदीप दूसरी तरफ।
कार आगे बढ़ाकर बाइक को टक्कर मार दी…
सिपाहियों का कहना था कि कार में युवक-युवती को बैठा देखकर शक हुआ और बाहर आने को कहा गया। इस पर युवक ने इनकार कर दिया और कार आगे बढ़ाकर बाइक को टक्कर मार दी। इस पर सिपाही सावधान हो गए और कार से दूरी बना ली।
सिपाहियों का कहना था कि कार के चालक ने तीन बार बाइक में टक्कर मारी और उन्हें कुचलने का प्रयास किया। चेतावनी देने के लिए प्रशांत ने पिस्टल निकालकर तान दी। उसने गोली चलाने की धमकी दी। हालांकि, इसी बीच फायर हो गया।
पहले से नहीं थी रंजिश
प्रशांत ने अपने बयान में कहा है कि उसने कार चला रहे युवक को सिर्फ चेतावनी देने के लिए पिस्टल तानी थी। गोली चलाने और उसे जान से मारने का कोई इरादा नहीं था। उसने कहा कि यह महज इत्तेफाक था कि पिस्टल से फायर हो गया और गोली विंड स्क्रीन को चीरती हुई कार चला रहे युवक को लग गई।
इसके साथ ही जब पुरानी रंजिश को लेकर सिपाहियों के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बीते शुक्रवार रात पहली बार विवेक और उसकी पूर्व सहकर्मी को देखा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)