दिग्विजय ने शेयर की पोस्ट लिखा, वाह योगी जी वाह…बेशर्मी की भी हद होती है

0

राजनेता एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। विपक्षी दल की एक भी गलती दिखाई देते है उसकी फायदा उठाने लपक पड़ते हैं। हालांकि, इंटरनेट और खासकर फेक न्यूज के समय में यह जल्दबाजी कई बार उन्हें भारी पड़ जाती है।

इसी का शिकार हुए हैं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह। इंटरनेट पर एक तस्वीर देखकर उन्हें लगा कि उन्हें उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना लगाने का मौका मिल गया, लेकिन उनका यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया।

#वाह_योगी_जी_वाह…’।..

दरअसल, दिग्विजय ने 2 अक्टूबर को अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में कई ऐंबुलेंस एक मैदान में खड़ थीं, जिनपर जंग लगी थी। दिग्विजय ने साथ में लिखा था- ‘ये उत्तर प्रदेश की हालत क्या कर दी योगी जी ने, अखिलेश यादव जी द्वारा चलवाई गई 108, 102 ऐंबुलेंस खड़ी जंग खा रही है और जनता अपने बीमार परिजनों को ठेलों पर अस्पताल ले जा रही है। #वाह_योगी_जी_वाह…’।

ऐंबुलेंस के ऊपर तेलुगु में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है

हालांकि, ट्विटर यूजर्स ने दिग्विजय की गलती पकड़ने में देर नहीं लगाई और फोटो का फेक साबित कर दिया। दरअसल, जो तस्वीर दिग्विजय ने शेयर की है वह उत्तर प्रदेश की नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश की है। यहां तक कि जूम करने पर ऐंबुलेंस के ऊपर तेलुगु में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।

गूगल इमेज सर्च से पता चलता है कि यह किसी स्थानीय पोर्टल की ली हुई तस्वीर है। धीरे-धीरे यह सोशल मीडिया पर फर्जी मेसेज के साथ फॉरवर्ड की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ जगहों पर यही फोटो मध्य प्रदेश का बताकर शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया गया है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More