सीएम योगी से मिली विवेक तिवारी की पत्नी, बोली मुझे सरकार पर पूरा भरोसा
लखनऊ में शुक्रवार रात को पुलिस कॉंस्टेबल द्वारा मारे गए एप्पल के स्टोर मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनकी सरकारी आवास पहुंची है। उनके साथ सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद है।
दिनेश शर्मा ने कहा कि मृतक विवेक तिवारी के बच्चों के नाम से 25 लाख का डिपोजिट कराया जाएगा। मां के नाम से पांच लाख की एफडी जमा की जाएगी। सीएम ने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही योग्यता के अनुसार नौकरी दिए जाने की मांग की है। साथ ही मदद का आश्वासन दिया है। मृतक विवेक की पत्नी ने कहा राज्य सरकार पर मुझे भरोसा है।
रविवार को ही सीएम योगी ने कल्पना तिवारी से फोन पर बात की थी। सीएम योगी ने उनसे बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था। योगी ने फोन पर कहा उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं।
विवेक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज
डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद ही कल्पना तिवारी ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया था। वह चाहती हैं कि एसआईटी ही इसकी जांच करे। गौरतलब है कि एफआईआर को लेकर उठे सवालों के बाद अब पुलिस ने मृतक विवेक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
Also Read : विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में सवालों के घेरे में यूपी पुलिस
इससे पहले पुलिस ने घटना के वक्त विवेक के साथ कार में मौजूद उनकी सहकर्मी सना के नाम से एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें बहुत ही होशियारी के साथ ये साबित करने की कोशिश की गई थी कि पुलिस ने विवेक पर गोली ही नहीं चलाई।
तस्वीरों में साफ है कि गाड़ी चलती पाई गई
बता दें कि विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में सोमवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने यूपी पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है। घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों ने बताया था कि विवेक तिवारी की गाड़ी खड़ी थी। जबकि तस्वीरों में साफ है कि गाड़ी चलती पाई गई।
आरोपी प्रशांत चौधरी ने दावा किया था कि विवेक ने उसके ऊपर तीन बार गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन तस्वीरें बताती हैं कि गाड़ी पहले चल रही थी। यानी मौके पर मृतक विवेक के साथ मौजूद उसकी महिला का दावा सही पाया गया है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)